In this post, you can read best Love Quotes in Hindi for Husband 2020, short love status for husband in Hindi, love quotes for husband and 2 line status for husband in Hindi.
Table of Contents
Two Line Love Quotes in Hindi for Husband
जब हम कभी तेरी याद में डूब जाते है .
तो खुद में ही खो के तेरे चेहरे का नॉक्स पाते है.
मैं उनकी बेरुखी न समझी यह मेरी खता थी,
वह मेरी मोहब्बत न समझे यह उनकी ज़िद थी
प्यार का पहला इश्क़ का दूसरा और मोहबात का तीसरा लफ़ज़ अधूरा होता है,
इस लिए हम उन्हें चाहते हैं कयोंकि चाहत का हर लफ़ज़ पूरा होता है.
तारों की चमक दिन के उजालों की तरह है ,
वो शख्स तो बिलकुल मेरे ख्वाबों की तरह है.
उनकी हर बात दिल लुभाती है,
हर अदा, हर खता भी बहती है
मेरी आँख का हर कतरा तेरे प्यार की निशानी
जो तू समझे तो मोती न समझे तो पानी !
दुनिया में सबसे बड़ी चीज़ माफ़ी है…
मुझे मानाने के लिए उसकी हसी ही काफी है…
मोहब्बत के नशे में इस कदर डूबे हुए थे हम की…
न दिल को पता चला न उनको कि कब उनके हो गए हम..
तुम अच्छे हो या मुझ को अच्छे लगते हो,
चेहरे से उदासी दूर करो तुम हँसते ही अच्छे लगते हो…
मन्नत के रात हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पर,
लोगो के हीस्से में दौलत आयी और मेरे हीस्से में सीर्फ तुम……….!!
हम इस कदर जाग रहे हैं आपके प्यार में…
लम्हा लम्हा काट रहा है इंतज़ार में.
Three Line Love Quotes in Hindi for Husband
जिंदगी को तलाशते हुए कही दूर चले गए
जिंदगी नही मिली तो हमारे सपने चूर चूर हो गए
जिंदगी ने क्या माँगा हमसे जो हम हर दिलो स दूर हो गए..
न जाने कौनसी कसमकस का मारा है यह दिल…
उनके इंतज़ार में हम यु ही बैठे रहे और
एक समां फिरसे हमने उनके नाम कर दी…
Four Line Love Quotes in Hindi for Husband
मैं अगर चाहूं भी तो शायद
न लिख सकूँ लफ़्ज़ों को
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको के
मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है..
दिल है मेरा पर धड़कन तुम्हारी है
कलम मेरी, लिखायी तुम्हारी है
सांस मेरी पर खुशबू तुम्हारी है
हर ग़ज़ल उनकी,जान हमारी है ..
आज भी एक सवाल है दिल में,
प्यार का गम बे-शुमार है दिल में,
कुछ कह नहीं पता यह दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में.
पूछो मेरे दिल से तुम्हे पैगाम लिखता हूँ,
साथ गुजरी बातें तमाम लिखते हूँ,
दीवानी हो जाती हैं वो कलम भी,
जिस कलम से तुम्हारा नाम लिखता हूँ..
ए बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वह आ न सके,
फिर इतना बरस कि वह जा न सके…
मेरी मोहब्बत के अफसाने का तरज नहीं है वो,
इस दीवाने के दिल में शायद दर्ज नहीं है वो,
लोग यही कहते है उसे बेवफा-
मुझे मालूम है की खुदगर्ज़ नहीं है वो.
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए,
मिले तो मुलाक़ात बन गए,
बिछड़े तो याद बन गए,
और जो दिल से न गए,वो आप बन गए.
पल-पल इन्तजार किया एक पल के लिये,
वो पल आया भी तो एक पल के लिये,
अब तो हर पल इन्तजार हैँ उस पल के लिये,
कि वो पल आये फिर से एक पल के लिये..
अजब सी हैं दस्तान हमारी,
तुफानो से घिरी हैं कश्ती हमारी.
न भूल सकते हैं न पा सकते हैं उनको,
अब तो तनहा गुजर रही हैं ज़िन्दगी हमारी…
मिल ही जायेगा किसी रोज़ यकीन रहता है,
वह इसी शहर की गलियों मे कही रहती है.
वह भी क्या दिन थे हम साथ साथ रहा करते थे,
अब कोई कहीं तो कोई कहीं रहा करता है…
में अगर चाहूं भी तो शायद
न लिख सकूँ लफ़्ज़ों को
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको के
मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है..
काश कोई खुशियों की दूकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता हर ख़ुशी आपके लिए,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान भी होती.
तरसता है दिल तेरी आवाज़ के लिए,
तेरी मोहब्बत भरे चाँद अलफ़ाज़ के लिए.
कर दो हमे फ़ना अपनी इस अदा से,
तड़पते है हम तेरी इस सजा के लिए…
तेरी जुदाई से है दुनिया का हर गम,
यादें तेरी मेरे दिल का है मरहम.
ख्यालों में हो तुम मेरे हर दम,
बस जाओ आके दिल मै ऐ हमदम…
फिर सजा एक और मिल गयी है,
फिर ज़िन्दगी की डोर मिल गयी है,
ढूँढा करते थे हम जिसे, दर-दर भटक कर,
वो हसीं फ़िज़ाएं तेरी ओरे मिल गयी है…
सादगी और अदब का लहजा आता नहीं इन्हे,
इंसानियत में भी अब ये अपना फायदा देखते है,
क्या कहूँ कैसे बदल गए ये लोग,
इज़्ज़ते लूट ति रहती है और ये खड़े तमाशा देखते है…..
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा न करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी ज़िन्दगी बनकर,
वो बात और है,अगर ज़िन्दगी वफ़ा ना करे.
Multiple Line Love Quotes in Hindi for Husband
तुम्हे चाहता है क्यों इतना यह दिल
के अब दिल पे बस न चले,
बहुत दिन से इस दिल की ज़िद्द है सनम
तुम्हे हम लगा ले गले,
तुमसे मिलने की अब तो चाहत है,
तुम क्या जानो दिल की क्या हालत है
पहली जैसी बारिशे अब होती नहीं है,
सूखे सूखे ख्वाब अब भाते नहीं है,
पर ख्वाबों में तुम ना मिलो ये कभी होता नही है,
चाँद तारे पुराने है,पर रात नयी है,नींद पुरानी है पर सपने नए है,
हर सपने में तुम न हो ये कभी होता नही,
पल पल तुम्हारी याद न आये ये कभी होता नही…..
तेरे हर मोड़ पर दस्तक हम देंगे
तेरे साथ साथ न सही मगर
तेरे दिल मैं हमेशा रहेंगे
कभी हमें खुद से जुदा न करना
क्यूंकि तेरे बिना हम
एक पल भी नहीं रह सकेंगे.
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो,
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी
इस बात को मान लो….
तुम्हे देने को मेरे पास
कुछ भी नहीं….
बस एक जान है,
जब जी चाहे माँग लो……!!
ज़िन्दगी मैं सदा मुस्कुराते रहो,
फासले कम करो दिल मिलाते रहो.
दर्द कैसा भी हो कोई गम न करो,
रात काली सही आँख नम न करो,
एक सितारा बनो और जगमगाते रहो…
[…] Love Quotes in Hindi for Husband 2020 […]