Love Quotes For Him in Hindi 2021

Estimated read time 1 min read
68 / 100

Two Line Love Quotes For Him in Hindi

 

तुझ से मोहब्बत थी मुझे बेइंतिहा,
लेकिन अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद.


बड़ी मुश्किल से बनी हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देती हूँ मुस्कुराने के बाद.


अब तक ढूंढ रही हूँ अपने अन्दर के उस शख्स को
जो नज़र से खो गया हैं नज़र आने के बाद.

Three Line Love Quotes For Him in Hindi

मैंने दिल को लाख समझाया की ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई,
यहाँ तो हर सांस में वो बेस है,तो क्या सांस लेना छोड़ दे.


यादों के बसेरे मैं हर पल तुम रहती हो,
पास नहीं हो तुम तो क्या हुआ,
आंसू बनकर हर पल तुम बहते हो…

Four Line Love Quotes For Him in Hindi

 

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते-मुस्कुराते…


चाह कर भी कभी न तुमको भुला पाएंगे हम..
करते हैं वादा ये निभा पाएंगे हम
खुद को फ़ना कर देंगे इस जहाँ से हम
पर नाम तेरा ना दिल से मिटा पाएंगे हम…!!


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई भी मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे हैं हम की,
ज़िन्दगी के हर लम्हें में तेरी ज़रूरत सी लगती है..


उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी,
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी,
कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद तो जीने की वजह बन गयी….


मोहब्बत मुझे थी उनसे इतनी सनम,
यादों में दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी दिल धड़कता रहा.


डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कही टूट न जाए.
सबसे ज्यादा डरते हैं आप से,
कहीं आप हमे भूल न जाये….


दिल अरमानो से भरा हुआ है,
पुरे होंगे या नहीं यह तो पता नहीं है.
यूँ ही तो दुनिया में हर चीज़ लाजवाब है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों से ही खूबसूरत है……


तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर ख़ुशी रूठ जाएंगी.
जब अकेले तुम बैठोगे तो,
खुद-बा-खुद मेरी याद आएगी..


वादा तो कर लेते हैं
निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग सीने मैं
बुझाना भूल जाते हैं.

Multiple Line Love Quotes For Him in Hindi

 

न जाने किस मोड पर खड़ी जिन्दगी,
तुमसे मिलने की चाह तड़प सी बनी,
न देखा न भाला न सुना है तुम्हे,
फिर धड़कता है दिल क्यों मिलने को तुम्हे,
न जाने वो कूँ से शब्द है,
चुने है खुदा ने जो मेरे लिए,
बिन सुने और मिले जो बना है खुदा,
जब मिलेगा तो न जाने क्या होगा यह खुदा.


तेरी ख़ुशी से ही नहीं,
गम से भी रिश्ता है मेरा….
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा….
ये दोस्ती तुमसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं….
रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…..

You May Also Like

More From Author

1 Comment

Add yours

+ Leave a Comment